'चार यार' कैसे खेलें
पहेली में चार समूह हैं और हर समूह में कुछ-न-कुछ जुड़ाव वाले चार शब्द (यानी चार यार) हैं. आपको उन्हें ढूँढना है. और आपके पास चार ही मौक़े हैं.
चार यारों में यारी कैसी होनी चाहिए?
चार यारों के किसी एक समूह में विषय की समानता बहुत सीधी नहीं होगी. जैसे, तीन अक्षर वाले शब्द, या सारे कर्ता/क्रियाएँ (Nouns/Verbs) - इस तरह के समूह नहीं होंगे. जुड़ाव इनसे थोड़ा ज़्यादा विशिष्ट होगा.
हर पहेली का सिर्फ़ एक उत्तर होगा. भटकावों (Red herrings) के लिए सावधान रहें. कई शब्द ऐसे भी हो सकते हैं जो दो या ज़्यादा समूहों से जुड़े लगते हों.
मसलन?
इस तरह के समूह हो सकते हैं -
देश - टर्की, क़तर, स्वीडन, चीन
अन___ - देखा, बन, सुना, कही
पहेलियों में आम तौर पर फ़िल्मों, संगीत, या शब्दों (आख़िर हम गीतायन पर हैं) के समूह थोड़े ज़्यादा दिख सकते हैं पर विषय का कोई बंधन नहीं रहेगा.
नई पहेली कब आती है?
आम तौर पर हर शनिवार (UTC) को. भारत में शनिवार सुबह 5:30 बजे, अमेरिका में शुक्रवार शाम 4 बजे PST और 7 बजे EST.
यह खेल BBC के Only Connect से प्रेरित है.